Kash Mera Bhi Koi Apna Hota Shayari In Hindi
Milan 5 months ago

Kash Mera Bhi Koi Apna Hota Shayari In Hindi | काश कोई तो अपना होता

If you are looking for Kash Mera Bhi Koi Apna Hota Shayari In Hindi then you have come to the right place as here you will find the best Shayari collection.

quote-left
जिन अपनों की आँख के तारे हुआ करते थे हम, आज उन्हीं की आँखों में खटकने लगे है हम !
quote-right
quote-left
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र में,वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,काश कोई देखे तुझे मेरी नज़र से।
quote-right
quote-left
जब कोई अपना ही हमारे साथ धोखा करता है, तो इस दुनिया में हमें कोई अपना नहीं लगता !
quote-right
quote-left
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,काश कोई रोक लेता इसे होने से पहले।
quote-right
quote-left
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले,काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता।
quote-right
quote-left
काश कि दिल पर अपना अख्तियार होता,ना नफरत होती ना प्यार होता.
quote-right
quote-left
यहाँ बेमतलब के लिए कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता, हर कोई यहाँ बस अपना मतलब निकालने के लिए ही करता है !
quote-right
quote-left
ख़त्म ही ना हो जो “ज़िन्दगी” है कुछ ऐसे सवाल की तरह, काश की इनसे #बचाने वाला होता मेरा अपना मेरी ढाल की तरह।
quote-right
quote-left
काश मेरा भी कोई अपना होता, फिर बाकी न कोई मेरा सपना होता, गजार देते सारी जिंदगी उसके साथ, जब प्यार देने वाला कोई अपना होता !
quote-right
quote-left
दिल एक गुमराह को काश यह मालूम होता,प्यार तब तक हसीन है जब तक नहीं होता।
quote-right
quote-left
लगता है आजकल दुनिया में शुरू हो चुकी है यह रसम, मतलब निकल जाने पे कर देते है लोग सब रिश्ते ख़तम !
quote-right
quote-left
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आंखों में,काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
quote-right
quote-left
हमेशा हमारे अपने ही हमारा दिल दुखाते है, हमारे अपने ही हमें सबसे ज्यादा रुलाते है !
quote-right
quote-left
अपने भी अपनी औकात दिखा रहे है, अपने होकर भी दुश्मनी निभा रहे है !
quote-right
quote-left
काश आंसू के साथ यादें भी बह जाती,तो एक दिन तसल्ली से बैठ कर रो लेते।
quote-right
quote-left
हर किसी को ना दिल के पास रखो, बहुत कम रखो पर बहुत खास रखो !
quote-right
quote-left
वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस तरह,काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता
quote-right
quote-left
ये ”बोलने” से बेहतर की काश ये ‘ख्वाहिश’ पूरी हो जाए, बेहतर ये नहीं की उन्हें पूरा करने की #कोशिश की जाए।
quote-right
quote-left
जिस पर मैंने अपना सब कुछ लुटाया, उसी की नज़रों में मैं हो गया पराया !
quote-right
quote-left
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,ना वक़्त देखे ना बहाना बस चली आए।
quote-right
quote-left
आज के रिश्तों में यही सबसे बड़ी बीमारी है, केवल मतलब होने तक ही लगती दुनिया प्यारी है !
quote-right
quote-left
#काश तुम सा ही कोई तुमको मिले, तब जानेंगे कितनी “ख़ुशी” हमको मिली और कितने गम तुमसे मिले।
quote-right
quote-left
काश उनको कभी फुर्सत में यह ख्याल आए,कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर।
quote-right
quote-left
काश हमे भी कोई समझने वाला होता,तो आज हम इतने ना समझ न होते,काश कोई इश्क का जाम पिलाने वाला होता,तो आज हम भी इस शराब के दीवाने न होते।
quote-right
quote-left
काश दिल की आवाज में इतना असर हो जाए,हम याद करें उनको और उन्हें खबर हो जाए।
quote-right
quote-left
काश कि तुम समझ पाओ,मेरी चाहत की इंतिहा को,हैरान रह जाओगे तुम,अपनी खुश नसीबी पर।
quote-right
quote-left
हर रिश्ता यहाँ अपने मतलब का होता है, जब आपको जरूर होती है किसी की तो कोई अपना भी अपना नहीं होता है !
quote-right
quote-left
कितने आँसू बहा दिए हैंइस चार दिन की मोहब्बत में,काश… सजदे में बहातेतो आज गुनाहों से पाक होते।
quote-right
quote-left
ये मतलब की दुनिया है साहब, यहाँ कोई किसी का नहीं होता, पराये लोगों की तो बात छोड़ो यहाँ तो अपना भी अपना नहीं होता !
quote-right
quote-left
जब से टुटा है दिल, तब से बचा कोई सपना नहीं, अब ये जान लिया, इस दुनिया में कोई अपना नहीं !
quote-right
quote-left
काश तू समझ सकतीमोहब्बत के उसूलो को,किसी की साँसों में समाकरउसे तन्हा नहीं करते।
quote-right
quote-left
काश यह दिल अपने बस में होता,ना किसी की याद आती ना किसी से प्यार होता।
quote-right
quote-left
काश हमें बेपर्भा रहना सिखाए कोई,हम थक गए हैं परवाह करते-करते।
quote-right
quote-left
काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने,कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले.
quote-right
quote-left
काश की #कश्मकश में फंसे है सब अब यहाँ से #निकले तो कहीं पहुंचे।
quote-right
quote-left
आज के समय कोई अपना नहीं होता है, सिर्फ लोग तभी तक अपने होते है जब तक उनका कोई स्वार्थ होता है !
quote-right
quote-left
वो अपना ही होता है जो हमारा दिल दुखाता है, वो अपना ही होता है जो अक्सर हमें रुलाता है !
quote-right
quote-left
कभी जिन लोगो को हम में खूबियां नज़र आती है, आज उन्हीं लोगो को हम में कमियां नज़र आती है !
quote-right
quote-left
काश की इतनी #हसरतें ना होती, तो खामखा ज़िन्दगी में इतनी ”कसरतें” ना होती।
quote-right
quote-left
काश ये होता काश वो होता,काश न हुई होती मोहब्बत काश यूँ दिल न टूटा होता.
quote-right
quote-left
#काश तेरे न मिलने का कोई गिला ना होता, या ”काश” की तू कभी मिला ही ना होता।
quote-right
quote-left
काश वह भी आकर हमसे कहते हैं मैं भी तनहा हूं,तेरे बिन तेरी तरह तेरी कसम तेरे लिए।
quote-right
quote-left
जब कोई अपना हमारे दिल से उतर जाता है, तो उसके साथ रहना भी पराया सा लगता है !
quote-right
quote-left
कभी कभी जिंदगी में ये भी होता है कि कोई अपना भी अपना नहीं होता !
quote-right
quote-left
कुछ लोग फैशन की तरह अपने रिश्ते बदल रहे है, हमारे अपने भी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे है !
quote-right
quote-left
हमेशा अपने ही अपनों के दिल दुखाते है, हमारा दिल तोड़कर हमें अपने ही रुलाते है !
quote-right
quote-left
देखा हुआ हर सपना सच नहीं होता, यहाँ हर कोई हमारा अपना नहीं होता !
quote-right
quote-left
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैरतुम आकर गले लगा लो मुझे मेरी इजाजत के बगैर।
quote-right
quote-left
काश आ जाए वो मुझे जान से गुजरते देख,ख्वाहिश थी कभी मुझे बिखरते देखें।
quote-right
quote-left
जिसके लिए मैं पूरी तरह दीवाना था, उसके लिए मैं सामान कोई पुराना था, जब ख़त्म हो गयी उसे जरुरत मेरी तो मैं उसके लिए एक गुजरा जमाना था !
quote-right
quote-left
जब हम कोई सपना देखते है, तो कोई अपना ही उसे तोड़ जाता है, जिंदगी की राह पे साथ चलते चलते हमारा बीच राह में साथ छोड़ जाता है !
quote-right
248
Aankhen Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में
defaultuser.png
Milan
7 months ago
Motivational Sad Shayari In Hindi | Motivational Shayari
defaultuser.png
Milan
7 months ago
Dosti Ki Shayari | Dosti Shayari In Hindi
defaultuser.png
Milan
7 months ago
Attractive Shayari | ब्यूटीफुल शायरी हिंदी में
defaultuser.png
Milan
7 months ago
Bina Galti Ki Saza Shayari In Hindi | बिना गलती की सजा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
defaultuser.png
Milan
8 months ago